Omkar Ghag
ओमकार घाग
12 अक्टूबर, 2001 में जन्मे ओमकार घाग मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन में स्नातक हैं। वे फिलहाल अकादमी ऑफ थियेटर आर्ट्स, मुम्बई विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ थियेटर आर्ट्स के दूसरे वर्ष के छात्र हैं।
किशोरावस्था से ही नाटकों में दिलचस्पी रखने वाले घाग अभिनय और निर्देशन, दोनों करते हैं। वह अभिजीत खाड़े, मिलिन्द इनामदार, अभिजीत झुंजारराव, हृषीकेश कोली, अनिकेत पटेल और हेमन्त जांगली जैसे प्रतिष्ठित नाट्य-निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।
‘बागड़बिल्ला’ उनका पहला नाटक है। इससे पहले वह कई एकांकी लिख चुके हैं और कुछ लघु फिल्मों का लेखन-निर्देशन किया है।
सम्पर्क : omkardhag@gmail.com