Praan Kishore translated Rafeeq Masoodi

Praan Kishore translated Rafeeq Masoodi

प्राण किशोर (1926) कश्मीरी के प्रतिष्ठित कथाकार, नाट्यकार, रंगकर्मी, फ़िल्म-निर्देशक और चित्रकार हैं। आपने तीस वर्षों से भी अधिक समय तक आकाशवाणी में कार्य किया और कश्मीरी, उर्दू एवं हिंदी में बड़ी संख्या में नाटक तथा वृत्तचित्र लिखे, उनमें अभिनय किया तथा उनकी प्रस्तुति की। आपके दो उर्दू उपन्यासों मशाल और मुख़्तियार पर दूरदर्शन द्वारा फ़िल्म-निर्माण तथा गुल गुलशन गुलफाम (कश्मीरी) पर धारावाहिक का प्रसारण हुआ है। आप कश्मीरी रंगमंच संघ के नौ वर्षों तक अध्यक्ष रहे। आपको दो बार राष्ट्रीय प्रसारण पुरस्कार एवं साहित्य अकादेमी पुरस्कार सहित विभिन्‍न पुरस्कार-सम्मान प्राप्त हैं।

रफीक मसूदी बहुभाषी लेखक एवं अनुवादक हैं। आप हिंदी, कश्मीरी, उर्दू एवं अंग्रेज़ी में लेखन के साथ-साथ अनुवाद-कार्य में भी संलग्न हैं। देश भर में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के विभिनन केंद्रों में उच्च पदस्थ रहते हुए संप्रति आप दूरदर्शन महानिदेशालय में विकास संप्रेषण विभाग (डीसीडी) में उपमहानिदेशक हैं। आपने जम्मू कश्मीर अकादमी ऑफ़ आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेज के सचिव (2006-2008) पद पंर भी कार्य किया है। प्रसार भारती में निरंतर छह बार सर्वाधिक राजस्व-प्राप्ति के लिए आपको सम्मानित किया गया। आपको साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार (2004) तथा जम्मू-कश्मीर राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (2006) सहित अनेक पुरस्कार-सम्मान प्राप्त हैं ।

You've just added this product to the cart: