Pragati Saxena

Pragati Saxena

प्रगति सक्सेना

कवि, लेखक, पत्रकार, अनुवादक।

अँग्रेज़ी साहित्य में दिल्‍ली विश्वविद्यालय से एम.ए.। पत्रकारिता और जन संचार में गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से एम.ए.।

1987 से पत्रकारिता की प्रिण्ट से लेकर टीवी, रेडियो और डिजिटल तक। अनुवाद में शुरू से रुचि रही। ज्याँ जेने, रोबेर्तो आर्ल्ट, जे.एस. मिल, सलमान रश्दी, रस्किन बॉन्ड के उपन्यासों का हिन्दी अनुवाद। कुछ जर्मन और लातिन अमेरिकी कविताओं का भी अनुवाद किया।

पत्रकारिता और जन संचार पर अध्यापन किया। जनसत्ता से शुरुआत कर, ए.एन.आई. मेक्सिकन टीवी, बी.बी.सी., नेशनल हेराल्ड से गुज़रते हुए फिलवक्त ‘किसान तक’ (इण्डिया टुडे समूह) में कार्यरत।

You've just added this product to the cart: