Pran Nath Mago

Pran Nath Mago

प्राण नाथ मागो

प्रो. प्राण नाथ मागो (1923-2006) कला शिक्षाविद्‌ व कला समीक्षक थे। कला के क्षेत्र से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए यह नाम अपरिचित नहीं है। कार्यशील कलाकार और दिल्ली शिल्पी चक्र के संस्थापक-सदस्य; क्षेत्रीय डिजाइन विकास केंद्र, अखिल भारतीय हस्तशिल्प बोर्ड, नई दिल्‍ली के निदेशक के रूप में हस्तशिल्पों में आधुनिक डिजाइन के प्रोत्साहक; कला के विवेकी अध्यापक; और माल्टा सरकार के लिए कला व हस्तशिल्प के सलाहकार के रूप में अनुभव प्राप्त लेखक को पंजाब आर्ट हैरिटेज, जालंधर का ‘एमिनेंट आर्टिस्ट’ पुरस्कार तथा संस्कृति विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ‘एमेरिटस फेलोशिप’ प्रदान की गई थी।

You've just added this product to the cart: