R.K. Bhandari
आर. के. भंडारी
आर. के. भंडारी शिक्षा जगत के उत्साही जानकार भू-जोखिम विशेषज्ञ, जाने-माने अनुसंधान वैज्ञानिक, अध्यापक तथा सबसे ऊपर आपदा-मुक्त भारत के स्वप्नद्रष्टा हैं। वर्तमान में, ये भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के आपदा न्यूनीकरण फोरम के अध्यक्ष और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सलाहकार समिति के सदस्य हैं। ये एकमात्र भारतीय है, जिन्हें प्रतिष्ठित वार्नेस मेडल से सम्मानित किया गया है। पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय में यह सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, 2012 उनके द्वारा भू-स्खलन के उत्कृष्ट अध्ययन के लिए दिया गया। इनकी चर्चित पुस्तक ‘डिजास्टर एजुकेशन एंड मेनेजमेंट : ए जॉयराइड फॉर स्ट्डेंट्स, टीचर्स एंड डिजास्टर मैनजर्स।