Rahat Indori

Rahat Indori

राहत इन्दौरी

राहत इन्दौरी का जन्म 1 जनवरी, 1950 को इंदौर में श्री रिफतुल्लाह और मकबूल बी के घर में हुआ। उन्होंने उर्दू में एम.ए. और पी-एच.डी. करने के बाद इंदौर विश्वविद्यालय में सोलह वर्षों तक उर्दू साहित्य अध्यापन और त्रैमासिक पत्रिका शाखेंका 10 वर्षों तक संपादन किया। पचास से अधिक लोकप्रिय हिंदी फिल्मों एवं म्यूजिक अल्बमों के लिए गीत लेखन कर चुके हैं तथा सभी प्रमुख गजल गायकों ने उनकी गजलों को अपनी आवाज दी है। अब तक उनके छः कविता-संग्रह प्रकाशित और समादृत हो चुके हैं। पिछले 40-50 वर्षों से लगातार देश-विदेश के मुशायरों और कवी-सम्मेलनों में शिरकत। अब तक अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, सिंगापुर, मोरिशस, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, ओमान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि अनेक देशों की अनेकानेक यात्राएँ कर चुके हैं और देश-दुनिया के दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित हैं।

स्मृतिशेष – 11 अगस्त, 2020 इन्दौर में।

You've just added this product to the cart: