Rahul Hemraj

Rahul Hemraj

राहुल हेमराज

राहुल हेमराज का जन्म राजस्थान के पाली जिले के गाँव बांकली में 21 अप्रैल, 1970 में हुआ। डॉक्टर पिता के तबादलों के कारण अलग-अलग गाँवों में उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई। बांगड़ महाविद्यालय, पाली से वाणिज्य में स्नातक किया। 2012 से ‘दैनिक नवज्योति’ में लगातार नौ वर्षों तक साप्ताहिक स्तंभ लिखा। राजस्थान विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के साथ शैक्षणिक सत्र 2014-15 में ‘विज़डम क्लासेज़’ के नाम से एवं कई विमर्श गोष्ठियाँ।

ई-मेल : rahulhemraj.inspirit@gmail.com

You've just added this product to the cart: