Rahul Shrivastava

Rahul Shrivastava

राहुल श्रीवास्तव

राहुल श्रीवास्तव का जन्म 9 दिसम्बर, 1977 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ। शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद में ही हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी.कॉम. और भारतीय फ़िल्म एवं टेलिविज़न संस्थान, पुणे से फ़िल्म सम्पादन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया। उनकी कहानियाँ ‘हंस’, ‘नया ज्ञानोदय’, ‘बनास जन’, ‘समालोचन’ और ‘वनमाली कथा’ आदि पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। कई विश्वविद्यालयों और संस्थानों में वे अतिथि अध्यापक रहे हैं।

उन्होंने अब तक डेढ़ सौ से अधिक विज्ञापन फ़िल्मों का निर्देशन और लघु फ़िल्म ‘इतवार’ का लेखन एवं निर्देशन किया है। इस फ़िल्म को लघु फ़िल्म श्रेणी (सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता) में फ़िल्म फेयर पुरस्कार मिला। पाँच से अधिक फ़ीचर फ़िल्मों का सम्पादन भी उन्‍होंने किया है। ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ के लिए ‘APSARA’ अवार्ड द्वारा सर्वश्रेष्ठ सम्पादक के लिए नामांकन।

You've just added this product to the cart: