Rajeshvar Trivedi
राजेश्वर त्रिवेदी
चित्रकला के प्रति विशेष रूझान के चलते देश व विदेश में हुई अनेक चित्र प्रदर्शनियों के लिए कैटलॉग लेखन। इनमें प्रसिद्ध चित्रकार मक़बूल फ़िदा हुसेन द्वारा क्यूरेट प्रदर्शनी यंग इन्दौर १९९७ गैलरी आर्ट टुडे नयी दिल्ली। चित्रकार अखिलेश द्वारा क्यूरेट तीन चित्र व शिल्प प्रदर्शनी अमूर्त २००७ गैलरी आकार प्रकार कोलकाता, मध्यवर्ती २००८ गैलरी ऑयकान पालो ऑल्टो सेन फ्रांसिस्को अमेरिका तथा रज़ा फ़ाउण्डेशन द्वारा आयोजित युवा कलाकारों के चित्र व शिल्पों की प्रदर्शनी मध्यमा २०१८ श्रीधराणी आर्ट गैलरी नयी दिल्ली प्रमुख हैं। रज़ा फाउण्डेशन द्वारा प्रदत्त, प्रकाश वृत्ति के अन्तर्गत देश के बारह युवा कलाकारों से संवाद पर आधारित पुस्तक उत्सुक का प्रकाशन। उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादेमी मध्यप्रदेश शासन भोपाल की कला पत्रिका कलावार्ता का अतिथि सम्पादन।