Rajnish Kumar Sinha

Rajnish Kumar Sinha

रजनीश कुमार सिन्हा

रजनीश कुमार सिन्हा पत्रकारिता और अनुवाद क्षेत्र से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली से निकलने वाली दो पत्रिकाओं, क्रमशः ‘धर्मात्मा टाइम्स’ एवं ‘साक्षी भारत’ के संपादकीय कार्यों से संबद्ध रहकर अनेक वर्षों तक कार्य किया। संप्रति, झारखंड में वकालत पेशे से जुड़े है एवं अनुवाद कर्म के अपने शौकिया कार्य को जारी रखे हुए हैं। श्री सिन्हा का लेखक-रूप भी है और उनकी समसामयिक विषयों पर लिखे निबंधों की एक पुस्तक प्रकाशित है।

जल प्रबंधन पर कई पुस्तकों की लेखिका सिसिलिया तोर्त्जदा, थर्ड वर्ल्ड सेंटर फॉर वाटर मैनेजमेंट, मैक्सिको की अध्यक्ष हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रधानमंत्री के लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार (2018) से सम्मानित युगल जोशी जल शक्ति मंत्रालय में निदेशक हैं तथा पूर्व में ली कुआन यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के रिसर्च अध्येता रहे हैं।

स्टॉकहोम विश्व जल पुरस्कार से सम्मानित असित के. बिस्वास ली कुआन यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में अतिविशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर तथा थर्ड वर्ल्ड सेंटर फॉर वाटर मैनेजमेंट, मैक्सिको के संस्थापक हैं।

You've just added this product to the cart: