Richa Nagar, Richa Singh
ऋचा नागर
जन्म : 21 सितम्बर, 1968, लखनऊ।
लखनऊ, पुणे और मिनिसोटा (यू.एस.ए.) में शिक्षा। 1981 से हिन्दी में रचनात्मक लेखन और 1991 से अंग्रेज़ी में अकादमिक लेखन। तीन साल टान्ज़ानिया में पी-एच.डी. के लिए शोध करने के उपरान्त 1997 से यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनिसोटा के महिला अध्ययन विभाग में प्रोफ़ेसर। सन् 2004 से सीतापुर में संगतिन किसान मज़दूर संगठन की गतिविधियों में सक्रिय।
ईमेल: nagar@umn.edu
ऋचा सिंह
जन्म : 11 जून, 1967, आसनसोल।
वाराणसी में शिक्षा। 1991 से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय। महिला समाख्या कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के वाराणसी, सहारनपुर और सीतापुर ज़िलों में तेरह वर्षों तक कार्य करने और नेतृत्व देने के उपरान्त 2004 से पूर्णतः सीतापुर ज़िले के साठ गाँवों में कार्यरत संगतिन किसान मज़दूर संगठन को बनाने और मज़बूत करने में लीन।
ईमेल: sangtin002@gmail.com
ऋचा नागर और ऋचा सिंह की संयुक्त क़लम ने सात अन्य महिलाओं के साथ मिलकर 2004 में संगतिन यात्रा : सात ज़िन्दगियों में लिपटा नारी विमर्श और 2006 में Playing with Fire : Feminist Thought and Activism Through Seven Lives in India पुस्तकें रचीं जो कि देश-विदेश में चर्चा का विषय बनीं और जिनका हाल ही में तुर्की भाषा में अनुवाद हुआ है।