Sarvesh

Sarvesh

सर्वेश

28 साल से फोटो पत्रकारिता में सक्रीय। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध की कवरेज, उत्तरकाशी और गुजरात के भूकम्प, गुजरात और बुंदेलखंड के सूखे की कवरेज कोयले की खदान के लेकर हिमालय की 17,500 हज़ार फुट से ज्यादा उंचाई तक चढने और स्कूटर के 9000 फुट की ऊचाई तक जाने का अनुभव सीतामढ़ी दंगा, कुम्भ मेला, बाढ़, लद्दाख फेस्टिवल, हिमालय कार रैली, महिला कमांडो आदि की कवरेज देश के भीतर व्यापक भ्रमण की साथ-साथ स्पेन, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, श्रीलंका, जर्मनी आदि देशो की यात्रा। दिल्ली की इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में वर्ष 2001 में महिलाओं पर केन्द्रित एकल फोटो प्रदर्शनी तथा वर्ष 2008 में बच्चो पर केन्द्रित एकल प्रदर्शनी। फूजी फिल्म ग्रुप शो (सुपर 6) सहित अन्य ग्रुप फोटो प्रदर्शनी।

पुरस्कार व सम्मान : सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित कारगिल फोटो प्रतियोगिता में पुरस्कार। हिंदी अकादमी से पुरस्कृत। गौड फ्रे अवार्ड सहित कई अन्य पुरस्कार व सम्मान।

विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रोग्राम : सोनी टीवी (विमेन एचीवर्स), स्टार टीवी (लाखों में एक), दूरदर्शन (तेजस्विनी), लोकसभा टीवी (हौसलों की उडान), आई बी एन-7 (जिन्दगी लाइव) आदि अन्य टीवी चैनलों पर वृतचित्र व कार्यक्रम प्रसारि। गत चार वर्षों से कई राज्य स्तरीय स्तर की दौड़ परतियोगिता में कई स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त। दैनिक ‘हिंदुस्तान’ में 2008 से 2014 तक बतौर स्टाफ फोटोग्राफर कार्य।

You've just added this product to the cart: