Satyanarayan Soni

Satyanarayan Soni

सत्यनारायण सोनी (जन्म : 1969, हनुमानगढ़, राजस्थान) : राजस्थान शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य। लोकजीवन ओर राजस्थानी उपन्यास विषय पर पी-एच. डी.। राजस्थानी में घमसाण व धान कथावां (कहानी- संग्रह) के अलावा हिंदी में कवि होने की जिद में (कविता-संग्रह) तथा बाल साहित्य की तीन कृतियाँ प्रकाशित। राजस्थानी तिमाही पत्रिका कथेसर का रामस्वरूप किसान के साथ संपादन। मारवाड़ी सम्मेलन मुंबई, ज्ञान भारती कोटा, राजस्थानी भाषा-साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर तथा राना केलिफोर्निया से पुरस्कृत।

You've just added this product to the cart: