Satyendra Kumar Taneja

Satyendra Kumar Taneja

सत्येन्द्र कुमार तनेजा

नाट्य-समीक्षक एवं रंग-अध्येता।

प्रकाशित प्रमुख कृतियाँ : ‘हिन्दी नाटक : पुनर्मूल्यांकन’ (1971), ‘नाटककार भारतेन्दु की रंग-परिकल्पना’ (1976), (दूसरा संशोधित संस्करण-2002), ‘प्रसाद का नाट्य-कर्म’ (1988), ‘नाटककार जयशंकर प्रसाद’ (1997), (नाट्य आलोचना); ‘कथा हीर-रांझनि की’ (1961), ‘नवरंग’ (एकांकी-संग्रह) (1981), ‘अभिनय विशेषांक’ (1978-1981) ‘दीर्घा’।

अग्रणी पत्र-पत्रिकाओं में हिन्दी नाटक एवं रंगमंच पर शोधपरक लेखन।

संगीत नाटक अकादमी, साहित्य कला परिषद, हिन्दी अकादमी की गतिविधियों से सम्बद्ध।

सम्मान : ‘नाटककार भारतेन्दु की रंग परिकल्पना’ पर मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार का ‘भारतेन्दु पुरस्कार’, ‘प्रसाद का नाट्य-कर्म’ पर हिन्दी अकादमी दिल्ली का ‘साहित्यिक कृति पुरस्कार’,  हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा वर्ष 2001-02 का ‘साहित्यकार सम्मान’।

कार्य : सेवानिवृत्त रीडर, हंसराज कॉलेज, दि.वि. दिल्ली।

You've just added this product to the cart: