Savita Sharma Nagar
सविता नागर शर्मा
बतौर ड्रामा आर्टिस्ट व उद्घोषिका आकाशवाणी से सम्बद्ध। रंगमंच, रेडियो, टेलीविज़न के क्षेत्र में कलाकार, निर्मात्री, निर्देशिका के रूप में कार्य। हिन्दी अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘इन्द्रप्रस्थ भारती’ में कहानी ‘पथरीली आँखें’ व ‘नींव’ तथा लेख प्रकाशित। पत्रिका ‘शब्द वृक्ष’ में कहानी ‘खरोंच’ प्रकाशित। आकाशवाणी के लिए पद्मभूषण अमृतलाल नागर लिखित ‘अमृत और विप’, ‘फ़साना-ए-आज़ाद’, ‘भीष्म प्रतिज्ञा’, ‘अष्टावक्र’, ‘उर्वशी’ ‘अप्सरा’, ‘महाकाल’ व इब्सन की कहानियों के अतिरिक्त लगभग 200 अन्य रेडियो नाटकों का निर्देशन।
दूरदर्शन के लिए टेलीफ़िल्म ‘बहुरानी’, वृत्तचित्र ‘शख़्सियत’ व ‘शेल्टर होम्स’ का निर्माण। नागर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर 90 मिनट की फ़िल्म ‘चौक यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर’ का निर्माण।
कविता-संग्रह साथ ना दो पर याद तो करना का सम्पादन एवं मंचन। चाँद घाटी की अनारो उपन्यास के रूप में पहली कृति।