Shashi Tharoor

Shashi Tharoor

शशि थरूर

24 किताबों के बेस्टसेलर लेखक हैं जिनमें फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों तरह की किताबें शामिल हैं। वे मशहूर आलोचक और स्तम्भकार भी हैं। उनकी किताबों में शामिल हैं- द ग्रेट इंडियन नॉवेल, इंडिया फ्रॉम मिडनाइट टू द मिलेनियम एंड बियॉण्ड, ऐन एरा ऑफ़ डार्कनेस द ब्रिटिश एंपायर इन इंडिया, द न्यू वर्ल्ड डिसऑर्डर एंड द इंडियन इंपरेटिव (समीर सरन के साथ सह-लेखन), द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी एंड हिज़ इंडिया, व्हाई आई एम ए हिन्दू, द हिन्दू वे ऐन इंट्रोडक्शन टू हिन्दुइज्म, द बैटल ऑफ़ बिलॉन्गिंग : ऑन नेशनलिज़्म, पेट्रियॉटिज़्म, एंड व्हाट इट मीन्स टू बी इंडियन, और प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडिट्री : द इसेंशियल।

शशि थरूर संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अवर महासचिव और भारत सरकार के पूर्व मानव संसाधन राज्य मन्त्री और विदेश राज्य मन्त्री रह चुके हैं। अपने तीसरे कार्यकाल में शशि थरूर तिरुवनंतपुरम के सबसे लम्बे समय तक रहने वाले सांसद हैं। उन्होंने विदेश मामलों और सूचना तकनीकी की स्थायी संसदीय समितियों की अध्यक्षता की है। उन्होंने कई साहित्यिक पुरस्कार जीते हैं जिनमें ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’, ‘द रामनाथ गोयनका अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन बुक्स’ (नॉन-फिक्शन), ‘द कॉमनवेल्थ राइटर्स प्राइज़’ और ‘द क्रॉसवर्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ शामिल हैं। उन्हें साल 2010 में एनडीटीवी ने ‘न्यू एज पॉलिटिशियन ऑफ़ द ईयर’ से सम्मानित किया। साल 2004 में शशि थरूर को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ दिया गया जो कि प्रवासी भारतीय को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

You've just added this product to the cart: