Shazi Zaman

Shazi Zaman

शाज़ी ज़माँ

जन्म: 1 मई, 1965, नई दिल्ली।

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक शाजी ज़मां ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी शुरुआत 1988 में दूरदर्शन से की। बीबीसी लन्दन, ज़ी न्यूज़आज तक और स्टार न्यूज़ से जुड़े रहे। एबीपी न्यूज़ नेटवर्क (ANN) के समूह संपादक रहे। आप टेलीविज़न सम्पादकों की शीर्ष संस्था ब्रोडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशनके अध्यक्ष हैं। इससे पहले आपके दो उपन्यास प्रेमगली अति साँकरी और जिस्म जिस्म के लोग राजकमल से प्रकाशित हो चुके हैं।

You've just added this product to the cart: