Shiv Kumar Yadav

Shiv Kumar Yadav

शिव कुमार यादव

जन्म : 1 जुलाई , 1991 , आजमगढ़ के जगदीशपुर गाँव में : शिक्षा प्राथमिक शिक्षा बगल के कॉन्वेण्ट स्कूल से मिडिल एवं मैट्रिक आजमगढ़ के राधाकृष्ण इण्टर कॉलेज से, 2007 में इण्टरमीडिएट चिल्ड्रेन इण्टर कॉलेज, आजमगढ़ से 2010 में बी.ए. पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से 2012 में हिन्दी से एम.ए. ( नेट जेआरएफ ) एवं 2018 में वहीं से पी.एच.डी. निराला के काव्य में जनतान्त्रिक मूल्य और स्वाधीनता की अवधारणा।

साहित्य सेवा : जुलाई 2016 के वागर्थ पत्रिका से सक्रिय आलोचनात्मक लेखन की शुरुआत कविता में गहरी रुचि। हंस नया ज्ञानोदय, आजकल, वागर्थ, पाखी सहित अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं में आलोचनात्मक आलेख प्रकाशित कई आलेख आकाशवाणी से भी प्रसारित। फिलहाल यह आलोचना की पहली पुस्तक  सम्प्रति जुलाई 2018 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में असिस्टेण्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत ई-मेल : yadavshivkumar916@gmail.com

You've just added this product to the cart: