Shivanand Tiwari
शिवानन्द तिवारी
शिवानन्द तिवारी का जन्म 9 दिसम्बर, 1943 को गाँव रामडिहरा, ज़िला भोजपुर, बिहार में हुआ।
1965 से ‘अंग्रेज़ी हटाओ आन्दोलन’ के कार्यकर्ता के रूप में राजनीति की शुरुआत हुई। किशन पटनायक के साथ लोहिया विचार मंच से जुड़े। 1980 में बैंगलोर सम्मेलन में समता संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बनाए गए। 1965 में पटना के गांधी मैदान में कर्पूरी ठाकुर, रामानन्द तिवारी, का. चंद्रशेखर सिंह, रामअवतार शास्त्री आदि के साथ पहली बार पुलिस की लाठी खाई। 1970 में किसान दिवस के अवसर पर दिल्ली में गिरफ़्तारी और तिहाड़ जेल में लगभग एक सप्ताह; बिहार आन्दोलन में इमरजेंसी सहित तीन बार जेल यात्रा। 1996 में उपचुनाव में पहली बार पीरो विधानसभा से समता पार्टी के विधायक और 2000 में शाहपुर से राजद के विधायक रहे। राबड़ी मंत्रिमंडल के सदस्य। 2008 से 2014 तक समता पार्टी से राज्य सभा के सदस्य।
सम्प्रति : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल।