Shivani Rakesh

Shivani Rakesh

शिवानी राकेश

शिवानी राकेश का जन्म 6 नवम्बर, 1987 में बुंदेलखंड के जालौन जिले के कोंच कस्बे में हुआ। प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की उनकी शिक्षा उरई में हुई। उच्च शिक्षा लखनऊ में। उन्होंने ‘एमिटी यूनिवर्सिटी’ से 2006 में ‘बैचलर ऑफ़ फ़ाइन आर्ट्स’ की डिग्री प्राप्त की। तदुपरान्त नोएडा स्थित मल्टी नेशनल कम्पनी ‘मैजिक सॉफ्टवेयर’ में ई-बुक प्रोडक्शन और एनीमेशन डिविजन में काम किया। तीन सालों तक नौकरी करने के बाद पुनः लखनऊ लौटकर लखनऊ विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया। वहाँ ‘हाउ एडवरटाइजिंग बीकेम यंग’ शीर्षक से लघु शोध प्रबन्ध लिखा। चित्रकारी, एनिमेशन और सिनेमा में उनकी गहरी दिलचस्पी है। ‘सिनेमा को पढ़ते हुए’ उनकी पहली पुस्तक है।

ई-मेल : shivani.niranjan@gmail.com

You've just added this product to the cart: