Shivsahay Pathak

Shivsahay Pathak

शिवसहाय पाठक

शिवसहाय पाठक सूफी साहित्य और मध्यकालीन साहित्य के विशेषज्ञ थे। उन्हें साहित्याचार्य और साहित्यरत्न की उपाधि प्राप्त थी। वे विक्रम विश्वविद्यालय की हिन्दी अध्ययनशाला के अध्यक्ष रहे। उन्होंने लगभग 37 पुस्तकें लिखीं, जिनमें प्रमुख कृतियाँ हैं—‘मलिक मुहम्मद जायसी और उनका काव्य’, ‘हिन्दी सूफी काव्य का समग्र अनुशीलन’, ‘अपभ्रंश : भाषा और व्याकरण’, ‘चित्ररेखा’ आदि।

You've just added this product to the cart: