Shyam Kashyap
श्याम कश्यप
जन्म : 21 नवम्बर, 1948; नवाँशहर दोआबा (पंजाब)।
शिक्षा : एम.ए. (राजनीति विज्ञान), पीएच.डी. (पत्रकारिता एवं जनसंचार)।
वृत्ति : पत्रकारिता एवं विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य।
प्रमुख कृतियाँ : ‘गेरू से लिखा हुआ नाम’ (कविता-संग्रह); ‘मुठभेड़’, ‘सृजन और संस्कृति’, ‘साहित्य की समस्याएँ और प्रगतिशील दृष्टिकोण’ तथा ‘मार्क्स, एलिएनेशन सिद्धान्त और साहित्य’ (आलोचना)।
सम्पादित कृतियाँ : ‘परसाई रचनावली’ (सहयोगियों के साथ मिलकर), ‘हिन्दी की प्रगतिशील आलोचना’, ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास : पुनर्लेखन की समस्याएँ’, ‘हरिशंकर परसाई : संकलित रचनाएँ’, डॉ. रामविलास शर्मा की ‘इतिहास और समकालीन परिदृश्य’, शृंखला की चारों पुस्तकें— (‘स्वाधीनता संग्राम : बदलते परिप्रेक्ष्य’, ‘भारतीय इतिहास और ऐतिहासिक भौतिकवाद’, ‘पश्चिमी एशिया और ऋग्वेद’ तथा ‘भारतीय नवजागरण और यूरोप’), ‘रास्ता इधर है’ और विख्यात पत्रिका ‘पहल’ का ‘फासीवाद-विरोधी विशेषांक’।
निधन : 15 नवम्बर, 2018