Subhash Rai

Subhash Rai

सुभाष राय

जन्म एक जनवरी 1957 को बड़ागाँव (मऊनाथ भंजन) में। प्रतिष्ठित साहित्य संस्थान के.एम.आई., आगरा से हिन्दी भाषा और साहित्य में स्नातकोत्तर। सन्त साहित्य पर पी-एच.डी.। विधि में स्नातक। आपातकाल के विरुद्ध आन्दोलन, जेलयात्रा। पाँच दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय। एक काव्य-संग्रह ‘सलीब पर सच’ और लेखों के दो संग्रह ‘जाग मछन्दर जाग’ एवं ‘अँधेरे के पार’ प्रकाशित। साहित्य की पत्रिका ‘समकालीन सरोकार’ का एक वर्ष तक सम्पादन। ‘समकालीन सरोकार’ का स्त्रियों पर केन्द्रित एक अंक ‘स्त्रियाँ क्‍यों लिखती हैं’ पुस्तकाकार प्रकाशित। प्रतिष्ठित ‘नयी धारा रचना सम्मान’, ‘माटी रतन सम्मान’ एवं ‘देवेन्द्र कुमार बंगाली स्मृति कविता सम्मान’ से सम्मानित। फिलहाल ‘जनसन्देश टाइम्स’ के प्रधान सम्पादक के रूप में लखनऊ में कार्यरत।

सम्पर्क : 09455081894

You've just added this product to the cart: