Sulochna Verma

Sulochna Verma

सुलोचना वर्मा

जन्म: ३ अक्टूबर, जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल। शिक्षा: कम्प्यूटर अभियान्त्रिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा। प्रकाशन: हिन्दी और बांग्ला की अनेक पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन। रचनाएँ (कविताएँ, कहानियाँ, आलेख व यात्रा व्रतांत) कथादेश, शुक्रवार, समकालीन, सृजनलोक, जनादेश, समालोचन, आगमन, वंचित जनता, कल्पतरु एक्सप्रेस, स्पर्श, जानकी पुल, सिताब दियारा, शब्द व्यंजना, भवदीय प्रभात, पारस परस, प्रतिलिपि, साहित्य रागिनी, पंजाब टुडे (पंजाबी), बांग्ला (खनन, रूपाली आलो, देयांग) आदि में प्रकाशित। पढ़ने-लिखने के अतिरिक्त छाया-चित्रण व चित्रकारी में भी रुचि है तथा संगीत को जीवन का अभिन्न अंग मानती हैं।

You've just added this product to the cart: