Sushma Naithani
डॉ. सुषमा नैथानी
डॉ. सुषमा नैथानी (5 मार्च, 1972)-जन्म पौढ़ी, गढ़वाल के बिस्ताना गाँव में। कुमायूँ यूनिवर्सिटी, नैनीताल से बी.एस.सी. (जीव विज्ञान), महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी, बड़ोदा से एम.एस.सी. (वायोटेक्नोलॉजी), और 1997 में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र, लखनऊ व लखनऊ यूनिवर्सिटी से पी.एच-डी.। सन् 1998-1999 तक वे अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में और फिर 1999-2006 तक कोर्नेल यूनिवर्सिटी में मॉलेक्यूलर बायोलॉजिस्ट की तरह काम करती रहीं। सन् 2006-2007 तक कोर्नेल यूनिवर्सिटी के प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स विभाग में लेक्चरर, 2008 से ऑरगेन स्टेट यूनिवर्सिटी, कोरवालिस, अमेरिका में वनस्पति विज्ञान की रिसर्च असिस्टेंट प्रोफेसर (वर्ष 2020 में एसोसिएट प्रोफेसर) हैं, और शोध, अध्यापन व कृषि संबंधी जिनोमिक्स डेटाबेसों के प्रबंधन से जुड़ी हुई हैं। उनके 30 से अधिक मौलिक शोधपत्र कई नामी साइंस जर्नलों (नेचर, नेचर वायोटेक्नोलॉजी, न्यूक्लिक एसिड रिसर्च, फ्रंटियर्स इन प्लांट साइंस, डेटाबेस, जर्नल ऑफ जेनेटिक्स, इत्यादि) में प्रकाशित हुए हैं।
हिंदी में एक काव्य संकलन ‘उड़ते हैं अबाबील’ का प्रकाशन। कुछ कविताएँ व लेख पब्लिक एजेंडा, कादमम्बिनी, पहाड़, हंस, आउटलुक, आदि हिंदी पत्रिकाओं में प्रकाशित।