Tahamina Durrani

Tahamina Durrani

तहमीना दुर्रानी

तहमीना दुर्रानी इटली का प्रतिष्ठित मारिसा बेलासारियो सम्मान पाने वाली बहुचर्चित आत्मकथात्मक कृति ‘माई फ्यूडल लार्ड’ की लेखिका हैं। बाईस भाषाओं में इसका अनुवाद है। तहमीना ने अब्दुल सत्तार इदी की चुका है। जीवनी ‘ए मिरर टु द ब्लाइंड’ भी लिखी है। ‘ब्लासफेमी’ उनका पहला उपन्यास है। लाहौर (पाकिस्तान) में रहने वाली तहमीना ने इस उपन्यास के माध्यम से इस्लाम की ठेकेदारी करने वाले पीरों के कारनामों का पर्दाफाश किया है।

You've just added this product to the cart: