Vibhanshu Keshav

Vibhanshu Keshav

विभांशु केशव

बनारस, उत्तर प्रदेश के छितौना गाँव में 20 अगस्त, 1984 को जन्मे विभांशु केशव पेशे से पत्रकार हैं। कुछ समाचारपत्रों के साथ पत्रकारिता करने के बाद पिछले कुछ वर्षों से स्वतंत्र लेखन और खेती-बाड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं और वेबसाइटों के लिए व्यंग्य-स्तम्भ लिखे हैं। उनका पहला व्यंग्य-संग्रह ‘गूगल कालीन भारत’ 2018 में प्रकाशित हुआ। ‘सरकारी कार्य में बाधा’ उनका दूसरा व्यंग्य-संग्रह है।

फिलहाल गाँव में प्रवास और अध्ययन-चिन्तन।

ई-मेल : vibhanshukeshav@gmail.com

You've just added this product to the cart: