Vinay Tiwari

Vinay Tiwari

विनय तिवारी

श्री विनय तिवारी पेशे से भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के अधिकारी हैं और मन से दार्शनिक एवं कवि। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड के ललितपुर और बी.टेक. (सिविल) आईआईटी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हुई है। आप लोक सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए भी अपनी परम्परा, दर्शन, अध्यात्म और साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं। आपके द्वारा अपने गृह अंचल की नव-प्रतिभाओं को तराशने के लिए किया जा रहा प्रयास श्लाघनीय है। बेहद कम समय में अपनी प्रतिभा और क़ाबिलियत से न केवल पुलिस सेवा बल्कि साहित्यिक संसार में आपने उत्कृष्ठ पहचान बनायी है। मैं कुछ लिखना चाहता हूँ-विनय तिवारी का पहला काव्य संग्रह है। इसके पहले आपके लेख और कविताएँ विभिन्‍न पत्र-पत्रिकाओं और वेब पोर्टल पर प्रकाशित और प्रशंसित हो चुकी हैं।

You've just added this product to the cart: