Vinod Kumar Tripathi 'Bashar'

Vinod Kumar Tripathi 'Bashar'

विनोद कुमार त्रिपाठी ‘बशर’

पेशे से विभिन्न प्रशासनिक पदों पर काम करनेवाले विनोद कुमार त्रिपाठी का जन्म 1957 में इलाहाबाद में हुआ। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीतिशास्त्र में स्नातकोत्तर किया। इविंग क्रिश्चियन कॉलेज, इलाहाबाद में राजनीतिशास्त्र के अध्यापक रहे।

पिछले तक़रीबन तीस साल से विभिन्न सरकारी और ग़ैर-सरकारी पदों पर उल्लेखनीय प्रशासनिक और प्रबन्धन कौशल के साथ कार्य करते रहे हैं। 1982 में भारतीय राजस्व सेवा में उच्च पद पर कार्य आरम्भ किया और 2001 में आयकर विभाग में कमिश्नर बने।

कानून, आयकर, कॉरपोरेट लॉ, वित्तीय मामलों के गहरे जानकार।

सम्प्रति : 2005 से रिलायंस ‘ अनिल अंबानी’ ग्रुप के अध्यक्ष हैं और अन्य कुछ कम्पनियों में निदेशकीय भूमिका निभा रहे हैं।

लेखन में रुचि विद्यार्थी जीवन से ही है। शायर के रूप में उन्हें अदबी हलकों में विशेष स्थान प्राप्त है। ‘मेरी ज़मीन मेरा सफ़र’ के अलावा उनकी एक और किताब ‘मेरी ज़मीन के लोग’ है। उनकी ग़ज़लों को शंकर महादेवन, अलका याज्ञनिक, सुरेश वाडकर और मोहम्मद अज़ीज़ जैसे गायकों का स्वर मिला है।

You've just added this product to the cart: