Vishwanath Vaishampayan

Vishwanath Vaishampayan

विश्‍वनाथ वैशम्पायन

विश्‍वनाथ वैशम्पायन का जन्‍म 27 नवम्‍बर, 1910 को उत्‍तर प्रदेश के ज़िला बांदा में हुआ था। पिताजी के सरकारी नौकरी में होने की वजह से वे झाँसी आ गए जहाँ सरस्‍वती पाठशाला में पढ़ाई के दौरान अपने ड्राइंग मास्‍टर रुद्रनारायण के सम्‍पर्क में आने पर उनका सम्‍बन्‍ध चन्‍द्रशेखर आज़ाद और इन्‍क़लाबी दल से हो गया। उनकी चन्‍द्रशेखर आज़ाद पर लिखी गई पुस्‍तक ‘अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ का प्रथम भाग 1965 में तथा दूसरा व तीसरा भाग 1967 में प्रकाशित हुआ जो एक बहुमूल्‍य कृति है।

विश्‍वनाथ वैशम्पायन का निधन 20 अक्‍टूबर, 1967 में हुआ।

You've just added this product to the cart: