Zakir Husain Zakir
जाकिर हुसैन जाकिर
पत्रकार, साहित्यकार और शिक्षक जाकिर हुसैन जाकिर का जन्म उ.प्र. के देवरिया जिले के ग्राम बसंडीला मैनुद्दीन में 10 जनवरी 1966 को हुआ। उन्होंने शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आज़मगढ़ से स्नातक और गोरखपुर विश्वविद्यालय; गोरखपुर से एम.ए. उर्दू और पी.एच.डी. की उपाधि ग्रहण करने के उपरान्त एस.एसे. विलायत हुसैन पीजी कॉलेज सीतापट्टी देवरिया (उ.प्र.) में अध्यापन कार्य किया, तदोपरान्त बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हो गये। वे लम्बे समय से रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता रहे। उनकी दो पुस्तकें हिन्दुस्तानी मीडिया और उरद् और आलोचनात्मक निबन्धों का एक संकलन ख़ंदा हाए गुल प्रकाशित हो चुकी हैं। निबन्ध और आलोचनात्मक विश्लेषण विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं।
अमीर खुसरो पर एक शोधपरक पुस्तक अमीर ख़ुसरो : व्यक्तित्व, चिन्तन और अध्यात्म शीघ्र-ही प्रकाशित होने वाली है। इस पुस्तक में अमीर ख़ुसरो के व्यक्तित्व, चिन्तन और आध्यात्मिक चेतना के विषय पर 200 पृष्ठों की विस्तृत शोधपरक भूमिका के अतिरिक्त अब तक प्राप्य हिन्दवी काव्य को भी सम्मिलित किया गया है। इस पुस्तक का उर्दू संस्करण भी प्रेस में जाने के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त उर्दू में दो अन्य पुस्तकें सहाफ़त का आगाज़ व इर्तेका एवं गहवार-ए-इल्म व अदब गोरखपुर भी लेखन के अन्तिम चरणों में हैं।