Brijnarayan 'Chak Bast'
बृजनारायण ‘चक बस्त‘
हैदराबाद में जन्मे और पढ़ाई लिखाई कुछ समय मैसूर में भी की। पत्रकारिता से जुड़े स्वाधीन ने प्रारम्भ से ही अपने जीवन को जन-आन्दोलनों से जोड़े रखा। सोच की देहलीज पर, अपनी जमीन पर डटे रहते हुए कालजयी कविता संग्रह प्रकाशित हुए, ‘वहीं सड़क सिर्फ रास्ता नहीं’ कविता संग्रह का प्रकाशन सन् 2000 में हुआ। हैदराबाद से प्रकाशित होने वाले दैनिक हिन्दी मिलाप के सम्पादकीय विभाग में कार्यरत हैं।
View cart “Subha A Vatan” has been added to your cart.